ॐ स नो बन्धुर्जनिता स विधाता धामानि वेद भुवनानि विश्वा.
यत्र देवा अमृत मानशानास्त्रितीये धामन्न ध्यै रयंत..
जो परमात्मा अपने भ्राता के समान सुखदायक अपने समस्त कार्यों का पूर्ण करने वाला समस्त नाम स्थान व जन्मों को जानता है जिस मोक्ष स्वरुप परमात्मा में मोक्ष को प्राप्त हो के विद्वान् लोग स्वेच्छा पूर्वक विचरते हैं वह परमात्मा अपना न्याय धीश, गुरु व राजा है. ऐसे परमात्मा की शुभ कर्मों के द्वारा भक्ति अर्थात उसकी आज्ञा पालन में हम लोक सदैव तत्पर रहें.
आपका
अनुभव शर्मा
By the help of this thought we can improve our life.
जवाब देंहटाएं