ओ३म् ओ३म् ओ३म्
सेवा में,
परम पूज्य श्री बाबा रामदेव जी, श्रीमान् बालकृष्ण जी,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
योगी आदित्यनाथ जी व भाजपा सरकार के रखवालों
देश पर आई आपत्तियों को देश की जनता के सुझाव के अनुसार ढालो। जनता का सुझाव इस प्रकार है-
हमारे यहाँ (बिजनौर जिले की तहसील चांदपुर क्षेत्र) से विधायक कमलेश सैनी जी(भाजपा) को भारी मतों से जिताकर सरकार में सम्मिलित किया गया है। बिजनौर जिले में जो किसान कृषि कार्य कर रहे हैं व जो साधारणतया 4 एकड़ जमीन तक के किसान हैं उन छोटे किसानों पर कोई बकाया सरकार का नहीं है। क्योंकि छोटे किसान चाहे अपना पेट काटें, तन छांटें, पानी मात्र पियें- अपना दूध घी बेचकर सरकार का ऋण अदा करते हैं। और चन्द बड़े किसान हैं वो सरकार के बकायादार रहते हैं क्योंकि वे लोग जानते हैं और वे जरिये दार लोग हैं। पावर फुल हैं। पहले जो भी सरकार आई वे सरकारें भ्रष्ट थीं। उन्होंने भी बकायादारों के कर्ज माफ किए थे। सुना है आपने भी बकायादारों के कर्जे माफ की घोषणा की है। परंतु छोटे गरीब किसानों को कोई किसी किस्म की भी इम्दाद नहीं मिल पाई।
आज देश के अंदर जीव हत्या बन्द की गई है। ऐसा देखकर हमें यह अनुभव हुआ कि धरती पर रामराज लाने के लिए स्वयं भगवान आ गए हैं। आगे आपसे हमारी प्रार्थना यह है कि हम अपनी गउ माता की सेवा करके उन्हें किस तरह बचा सकते हैं। जब तक हमारे पास साधन नहीं होगा तथा सरकार की मदद हर छोटे किसान को नहीं मिलेगी तब तक हम इस संकट से अपनी गउ माता को कैसे बचाएंगे। जितना साधन था हमारे पास उतने में हमारी गायों को कोई एक करोड़ रुपये देकर भी नहीं खरीद पाया है और उन्हें सताने व मारने की हिम्मत नहीं कर पाया है। क्योंकि हम इसको गउ माता मानते हैं इसलिए। गउओं को मारने वाला इनको खरीद नहीं सकता क्योंकि यह हमारी माँ है। हमारी गर्दन भले ही कट जाए।
जब साधन से अधिक गउएँ हमारे घरों में पैदा होंगी तो हम उन्हें सरकार के अधीन और भगवान के अधीन उनके रस्से निकाल देंगे यह निश्चित है। और कुछ गौपालक किसानों ने यह करना शुरू कर दिया है। हम तहसील चांदपुर के इस्माईलपुर गाँव के बाबा रामदेव के सच्चे सिपाही हैं। और अपने बाबा के शिष्य हैं। हमारा सुझाव भी क्षेत्र के सुझाव के अनुसार भाजपा सरकार से यहीं है कि चाहे सरकार 10,000 रु0 प्रत्येक किसान के माफ करे परंतु ऐसे सभी गरीब किसानों के अवश्य माफ कर देवे या उन्हें सहायता देवे। क्योंकि वे पुराने बकायादार नहीं। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आप में और पुरानी सरकार में अंतर ही क्या रह जाएगा। तथा गौपालकों को गउओं की संख्या की सीमा के आधार पर इम्दाद भी निश्चित कर दी जाए जिससे गउओं का पालन सुचारु रूप से हो पावे अर्थात् गौ पालन के लिए अनुदान की व्यवस्था भी सरकार करे। आपकी अति कृपा होगी।
प्रार्थी
नैपाल देव जी महाराज आदि
गउ माता के सेवक
निवासी ग्राम इस्माईलपुर
तह0 चांदपुर जिला बिजनौर
उत्तर प्रदेश
द्वारा
परम पूज्य श्री बाबा रामदेव जी, श्रीमान् बालकृष्ण जी,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
योगी आदित्यनाथ जी व भाजपा सरकार के रखवालों
देश पर आई आपत्तियों को देश की जनता के सुझाव के अनुसार ढालो। जनता का सुझाव इस प्रकार है-
हमारे यहाँ (बिजनौर जिले की तहसील चांदपुर क्षेत्र) से विधायक कमलेश सैनी जी(भाजपा) को भारी मतों से जिताकर सरकार में सम्मिलित किया गया है। बिजनौर जिले में जो किसान कृषि कार्य कर रहे हैं व जो साधारणतया 4 एकड़ जमीन तक के किसान हैं उन छोटे किसानों पर कोई बकाया सरकार का नहीं है। क्योंकि छोटे किसान चाहे अपना पेट काटें, तन छांटें, पानी मात्र पियें- अपना दूध घी बेचकर सरकार का ऋण अदा करते हैं। और चन्द बड़े किसान हैं वो सरकार के बकायादार रहते हैं क्योंकि वे लोग जानते हैं और वे जरिये दार लोग हैं। पावर फुल हैं। पहले जो भी सरकार आई वे सरकारें भ्रष्ट थीं। उन्होंने भी बकायादारों के कर्ज माफ किए थे। सुना है आपने भी बकायादारों के कर्जे माफ की घोषणा की है। परंतु छोटे गरीब किसानों को कोई किसी किस्म की भी इम्दाद नहीं मिल पाई।
आज देश के अंदर जीव हत्या बन्द की गई है। ऐसा देखकर हमें यह अनुभव हुआ कि धरती पर रामराज लाने के लिए स्वयं भगवान आ गए हैं। आगे आपसे हमारी प्रार्थना यह है कि हम अपनी गउ माता की सेवा करके उन्हें किस तरह बचा सकते हैं। जब तक हमारे पास साधन नहीं होगा तथा सरकार की मदद हर छोटे किसान को नहीं मिलेगी तब तक हम इस संकट से अपनी गउ माता को कैसे बचाएंगे। जितना साधन था हमारे पास उतने में हमारी गायों को कोई एक करोड़ रुपये देकर भी नहीं खरीद पाया है और उन्हें सताने व मारने की हिम्मत नहीं कर पाया है। क्योंकि हम इसको गउ माता मानते हैं इसलिए। गउओं को मारने वाला इनको खरीद नहीं सकता क्योंकि यह हमारी माँ है। हमारी गर्दन भले ही कट जाए।
जब साधन से अधिक गउएँ हमारे घरों में पैदा होंगी तो हम उन्हें सरकार के अधीन और भगवान के अधीन उनके रस्से निकाल देंगे यह निश्चित है। और कुछ गौपालक किसानों ने यह करना शुरू कर दिया है। हम तहसील चांदपुर के इस्माईलपुर गाँव के बाबा रामदेव के सच्चे सिपाही हैं। और अपने बाबा के शिष्य हैं। हमारा सुझाव भी क्षेत्र के सुझाव के अनुसार भाजपा सरकार से यहीं है कि चाहे सरकार 10,000 रु0 प्रत्येक किसान के माफ करे परंतु ऐसे सभी गरीब किसानों के अवश्य माफ कर देवे या उन्हें सहायता देवे। क्योंकि वे पुराने बकायादार नहीं। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो आप में और पुरानी सरकार में अंतर ही क्या रह जाएगा। तथा गौपालकों को गउओं की संख्या की सीमा के आधार पर इम्दाद भी निश्चित कर दी जाए जिससे गउओं का पालन सुचारु रूप से हो पावे अर्थात् गौ पालन के लिए अनुदान की व्यवस्था भी सरकार करे। आपकी अति कृपा होगी।
प्रार्थी
नैपाल देव जी महाराज आदि
गउ माता के सेवक
निवासी ग्राम इस्माईलपुर
तह0 चांदपुर जिला बिजनौर
उत्तर प्रदेश
द्वारा
अनुभव शर्मा
भू0पू0 स्वदेशी प्रचारक
व त0प्र0 पतं0 योग समिति
जिला बिजनौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें